मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से 10 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं सात लोगों की हालग गंभीर बतायी जा रही है. बीमारों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार मरने वालों में 7 लोग पृथ्वी गांव के हैं और तीन लोग पावली गांव के हैं. बीमार लोगों को दो की हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया है.
इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. प्रशासन के भी होश उड़े हुए हैं. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मौत का यह कोई नया मामला नहीं है.
पिछले साल लॉकडाउन में भी रतलाम में जहरीली शराब ने 8 लोगों की जान ले ली थी. उस समय भी मामला काफी तूल पकड़ा था, अब फिर ऐसी घटना हुई है.
बताया जाता है कि मुरैना के बीहड़ों में अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चलता है. बाइक पर लादकर शराब की खेप को आस-पास के गांवों में खपाया जाता है.
पिछले साल की घटना के बाद से प्रशासन ने कई जगहों पर छापेमारी की थी. कुछ दिनों तक शराब माफिया शांत रहे और फिर से एक्टिव हो गये हैं. अक्तूबर 2020 में उज्जैन में भी जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गयी थी.