भारत में अभी तक ना तो ऐपल का स्टोर था और ना ही कंपनी का कोई कस्टमर केयर. ऐपल की इस पहल से पहली बार भारतीय ग्राहकों को ऐपल के कस्टमर केयर की सुविधा मिलेगी. Apple Store Online से नए iPhone, iPad, Mac और Apple Watch जैसे प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं. हाल में लॉन्च हुए Apple Watch Series 6, Watch SE, iPad Air (4th Gen) और iPad (8th Gen) को भी ऐपल स्टोर ऑनलाइन से खरीदा जा सकता है. इनकी डिलिवरी अक्टूबर की शुरुआत में शुरू होगी.
Apple ने बुधवार को भारत में Apple Store Online लॉन्च कर दिया. ऐपल का यह ऑनलाइन स्टोर (www.apple.com/in/shop) प्रॉडक्ट्स की पूरी रेंज पेश करने के साथ डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट देगा. Apple Store online से नए प्रॉडक्ट की बिक्री के साथ कंपनी कई तरह के ऑफर और सर्विस दे रही है. ऑनलाइन स्टोर से ऑफर में नए iPhone खरीद सकते हैं.
इस पहल से ऐपल को त्योहारी मांग का फायदा उठाने में मदद मिलेगी. ऐपल ने कहा कि नए ऑनलाइन स्टोर से ग्राहकों को दुनिया भर में फैले ऐपल स्टोर के समान सेवाएं मिलेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अभी तक ना तो ऐपल का स्टोर था और ना ही कंपनी का कोई कस्टमर केयर. ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर कंपनी के प्रोडक्ट्स के अलावा लोकर कॉन्टैक्ट सेंटर भी होगा. इससे पहली बार भारतीय ग्राहकों को ऐपल के कस्टमर केयर की सुविधा मिलेगी.
We know how important it is for our customers to stay in touch with those they love and the world around them. We can’t wait to connect with our customers and expand support in India with the Apple Store online on September 23! ??https://t.co/UjR31jzEaY
— Tim Cook (@tim_cook) September 18, 2020