जगदलपुर । जिले में जन्म-मृत्यु पंजीयन के सुदृढ़ीकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला रजिस्ट्रार और उप संचालक, जिला योजना, सांख्यिकी ने बताया कि आर्थिक और सांख्यिकी संचालनालय के निर्देशानुसार जिले में जन्म-मृत्यु पंजीयन के सुदृढ़ीकरण के लिए जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रारों, उप रजिस्ट्रारों (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, उप स्वास्थ केंद्र) के ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में अधिकारी प्रशिक्षण देंगे। जिसमें 24 अगस्त को नानगुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 25 अगस्त को लोहण्डीगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 26 अगस्त को बकावण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 27 अगस्त को बस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 28 अगस्त को तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 29 अगस्त को दरभा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 31 अगस्त को बास्तानार (बड़ेकिलेपाल) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी जगह प्रशिक्षण का समय दोपहर 2 बजे से निर्धारित किया गया है।