राजनांदगांव से संतोष शर्मा की खास खबर दो दिवसीय मानस एवं लोक महोत्सव ग्राम भंडारपूर डोंगरगढ़ में लगातार 22 वर्षों से इस तरह का आयोजन श्री शांतिकुंज मानस मंडली एवं ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा हैं ।।
जिसके आज समापन अवसर पर डोंगरगढ़ शहर भाजपा महामंत्री विवेक मोनु भंडारी उपाध्यक्ष सौमित्र सोनी मंत्री विरेंद्र साहू युवा नेता विकास कौशिक मनीष सोनी पहुँचे जिसमें 11 मंडलियो द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई जिसमें गरियाबंद दुर्ग राजनांदगांव महासमुद बलोद व अन्य मंडली द्वारा मर्यादा पुरुषोंत्म प्रभु श्री राम मंदिर के अयोध्या मे भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीण जनो मे विशेष उत्साह देखा गया ।।
सभी उपस्थित जनो ने प्रभु श्रीराम से सरलता व त्याग से आज हम सभी को सीखने की बात कही ।।