रायपुर। पुलिस विभाग में चार एसपी का तबादला आदेश जारी किया है। दाउलूरी श्रवण का मुंगेली एसपी से राजनांदगांव एसपी बनाया गया है। इसके अलावा सदानंद कुमार को ईओडब्ल्यू से 16 वीं वाहिनी छसबल, नारायणपुर, अरविंद कुजूर सीआईडी से हटाकर फिल्ड में उतारा गया है। उन्हें मुंगेली का नया एसपी बनाया गया है। वहीं जिंतेद्र शुक्ला राजनांदगांव एसपी को 17 वीं वाहिनी कबीरधाम का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा एएसपी संजय महादेवा को नया जिला गोरेला-मरवाही का एएसपी बनाया गया है।
Comments 1