राजनांदगांव से संतोष शर्मा की खास खबर जिले के उदयाचल प्रांगण में सांसद संतोष पांडे जी की अध्यक्षता में ” केंद्रीय बजट 2020-21″ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
सांसद संतोष पांडे जी के द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आम बजट-2020 के प्रमुख बिन्दुओं से अवगत कराया
गया ।
सांसद संतोष पांडे जी ने बताया कि बजट में यह साफ किया गया है कि आयकरदाता दोनों में से किसी एक आयकर व्यवस्था को चुन सकता है ।।
अब यह देखना होगा कि नौकरी पेशा और उद्योगपतियों के बीच में कौन सा आयकर दरें ज्यादा मुफीद होंगी क्योंकि इसके साथ यह बताना जरूरी है कि अगर नई व्यवस्था की आयकर दरें उपभोक्ता लेगा तो उसे धारा 80 के तहत मिलने वाली छूट नहीं मिल पाएगी ।।
ऐसे में उम्मीद यही रहेगी कि पांच लाख की सीमा के अन्दर आने वाले ज्यादातर लोग पुरानी आयकर व्यवस्था को ही अपनाएंगे हालांकि उद्योगपति या पांच लाख की सीमा से ज्यादा कमाई करने वाले लोग आयकर दरों की नई व्यवस्था की तरफ रुख करना चाहेंगे।
केंद्रीय बजट पर परिचर्चा संगोष्ठी के दौरान उदयाचल प्रांगण पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता मौजूद थे ।