धमतरी । 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल दिवस मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के खेल जगत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस लगातार तीसरे वर्ष कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान प्रदान करेगी।
सम्मान समारोह इस वर्ष प्रदेश भर के सभी 28 जिलों में आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन और डोमेश साहू कुरूद, तरुण राय धमतरी ने बताया है कि यह आयोजन शासन व प्रशासन की गाइडलाइन के अनुरूप शहीद नेताओं की याद में प्रदेश के मैडलिस्ट खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए जा चुके हंै। वे खिलाड़ी जिन्होंने अभी भी आवेदन नहीं किया है, उनके लिए अपने जिले के प्रभारियों से संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रवीण जैन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के सभी जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है, जिनके पास आवेदन जमा किया जा सकता है। ये सभी प्रभारी 29 अगस्त को अपने-अपने जिले के कांग्रेस मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित करेंगे। राजधानी रायपुर में शीर्ष 50 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन नवगठित ओलंपिक के सभी पदधिकारियों का भी अभिनंदन राजीव भवन शंकर नगर में तय किया गया है। खिलाड़ी नामांकन के लिए मोबाइल नंबर 9575555516 और 7987165692 पर संपर्क कर सकते हैं।
00 पूरा जीवन खेल को समर्पित करने वाले को मिलेगा महात्मा गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान कांग्रेस पार्टी के शहीद नेताओं के नाम से विभिन्न श्रेणियों में दिया जाएगा। महात्मा गांधी लाइफ टाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड प्रदेश के उस व्यक्ति को दिया जाएगा, जिसने अपना पूरा जीवन खेल को समर्पित किया हो। मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार खेल संघों को मैडल के आधार पर दिया जाएगा। इसी तरह शहीद इंदिरा गांधी खेल पुरस्कार अंतराष्ट्रीय शीर्ष मैडल प्राप्त महिला वर्ग, शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार अंतराष्ट्रीय शीर्ष मैडल प्राप्त पुरुष वर्ग, शहीद विद्याचरण शुक्ल खेल पुरस्कार प्रशिक्षकों, निर्णायकों व खेल पत्रकारों को प्रदत्त किया जाएगा। शहीद नंदकुमार पटेल खेल पुरस्कार राष्ट्रीय मैडल विजेता शीर्ष खिलाडिय़ों को, शहीद महेंद्र कर्मा खेल पुरस्कार खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों या संस्थानों को, शहीद उदय मुदलियार खेल पुरस्कार राज्य स्तरीय शीर्ष मैडल विजेता खिलाडिय़ों को, शहीद योगेंद्र शर्मा खेल पुरस्कार जिलास्तर पर शीर्ष मैडलिस्ट खिलाडिय़ों को, मुख्यमंत्री खेल अवार्ड शीर्ष टीम मैडलिस्ट खिलाडिय़ों को प्रदत्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त झीरम घाटी के अन्य शहीदों के नाम से भी विभिन्न सांत्वना खेल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।