बसंत रात्रे रायगढ़ ब्यूरो
एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन परियोजना में आज दिनांक 26 नवम्बर 2020 को संविधान दिवस मनाया गया जिसमें परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री रमेश खेर द्वारा भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री तथा भारत गणराज्य के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को पुष्प अर्पण कर भारत के संविधान की उद्देशिका को पढ़ा गया।
उक्त अवसर पर संविधान एवं उद्देशिका के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री रमेश खेर ने बताया की उद्देशिका संविधान का सार है जो उसके लक्ष्य एवं उद्देश्यों को प्रकट करता है तथा संविधान का दर्शन भी इसके माध्यम से प्रकट होता है। संविधान किन आदर्शों, आकांक्षाओं को प्रकट करता है] इसका निर्धारण भी उद्देशिका से ही होता है। उद्देशिका यह घोषणा करती है कि संविधान अपनी शक्ति सीधे जनता से प्राप्त करता है। इसी कारण से यह ‘हम भारत के लोग’ से प्रारम्भ होती है। उद्देशिका यह बताती है कि संविधान जनता के लिए हैं तथा जनता ही अंतिम सम्प्रभु है। उद्देशिका लोगों के लक्ष्यों-आकांक्षाओं को भी प्रकट करती है। इसका प्रयोग किसी अनुच्छेद में विद्यमान अस्पष्टता को दूर करने में हो सकता है।
इस कार्यक्रम में परियोजना के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदाकर्मी उपस्थित थे जिन्होने क्रमवार तरीके से बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किये।
कोविड-19 के मानदंडों के अनुरूप सामाजिक दूरी के साथ उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।