कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में छोटे-बड़े हर तरह के व्यापारियों को काफी घाटा उठाना पड़ा है। लेकिन इस दौरान सैनिटाइजर और फेस मास्क बनाने वाली कंपनियों को काफी फायदा भी हुआ है। ये दो ऐसी चीज हैं जिनकी डिमांड कोरोना काल में आसमान छूने लगी हैं। इसी के चलते बहुत व्यापारियों और कंपनियों ने इसे एक मौके के रूप में देखा जिसके परिणामस्वरूप न सिर्फ प्रिंटेड बल्कि हीरे जड़ित मास्क भी बिकने लगे हैं।
हैरान मत होइए…आगे पढ़िए।
गुजरात के सूरत के एक ज्वैलरी शॉप के मालिक दीपक चोकसी ने लोगों की फेस मास्क वाली जरूरत को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। दरअसल वह अपनी ज्वैलरी शॉप में हीरे जड़ित फेस मास्क बेच रहे हैं जिनकी कीमत एक लाख रुपये से चार लाख रुपये के बीच है। दीपक को हीरे जड़ित फेस मास्क बनाने का आइडिया उस समय मिला जब एक ग्राहक उनके पास आया और उसने दूल्हा-दुल्हन के लिए यूनिक मास्क की मांग की।
रिर्पोट्स के मुताबिक दीपक ने बताया कि लॉकडाउन के बाद एक ग्राहक उनकी दुकान पर आया और उसने दूल्हा-दूल्हन के लिए यूनिक मास्क की मांग की। फिर उनके डिजाइनरों ने डायमंड मास्क बनाकर तैयार किए, जिसे ग्राहक ने खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने फेस मास्क की एक वाइड रेंज बनाई जिनकी लोगों को आने वाले दिनों में जरूरत होगी। इन मास्क को बनाने के लिए सोने के साथ प्योर डायमंड और अमेरिकन डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। दीपक के अनुसार इन मास्क में कपड़ा सामग्री का इस्तेमाल सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार किया जा रहा है और हीरे समेत सोने को ग्राहकों की इच्छा के अनुसार लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दीपक ने बताया कि अमेरिकन डायमंड के साथ येलो गोल्ड का इस्तेमाल करके जो फेस मास्क उन्होंने बनाया है, उसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है। वहीं व्हाइट गोल्ड और रीयल डायमंड से बने फेस मास्क की कीमत चार लाख रुपये है।
Comments 1