सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार जांच पड़ताल का सिलसिला जारी है. इस जांच को लेकर आज फिर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके पिता से ईडी पूछताछ करेगा. हालांकि रिया चक्रवर्ती से ईडी एक बार पहले पूछताछ कर चुका है. लेकिन जांच के चलते सोमवार का समन प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से भेजा गया है.
इससे पहले रिया चक्रवर्ती ईडी के सामने शुक्रवार को पेश हुईं थी. जिसमें उन्होंने सुशांत के पैसों से फ्लैट लेने की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई फिल्में की हैं, जिनसे पैसा कमाया और फ्लैट लिया. इससे पहले रिया के वकील द्वारा दो तस्वीर साझा की गई थीं, जिसमें सुशांत का सिपर और लिखा हुआ एक नोट था.
हालांकि रिया चक्रवर्ती के मुताबिक सुशांत की निशानी और प्रोपर्टी के नाम पर उनके पास सिर्फ ये नोट बुक है, जिस पर सुशांत ने उनके और उनके परिवार के बारे में लिखा था. शेयर किए गए नोटबुक की फोटो में लिखा है कि वो अपनी जिंदगी के लिए आभारी है. साथ ही लिल्लू, बेबू, सर, मैम और फज को पाकर भी आभारी है. रिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया गया है कि ये सुशांत की हैंडराइटिंग है.
लिल्लू, शोविक हैं. बेबू, मैं हूं. सर, मेरे पिता हैं और मैम, मेरी मां हैं. साथ ही फज सुशांत के डॉग का नाम है.’ रिया ने अपने वकील के जरिये अपना ये नोट बुक का पेज शेयर किया है.रिया ने अपने इंटरव्यू में बताया कि इस नोटबुक के अलावा उनके पास सुशांत की निशानी के तौर पर उनका सिपर है. वहीं ईडी इस मामले में इन सभी बातों को लेकर आज फिर विस्तार से पूछताछ करेगी.