बाकारुमा/धरमजयगढ़ । पूर्व संसदीय सचिव ओमप्रकाश राठिया बुधवार को बोकरामुड़ा स्थित वृन्दावन में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चनेश राम राठिया की दशकर्म में आयोजित शोक सभा में सम्मिलित हुए। संसदीय सचिव श्री ओम प्रकाश राठिया ने स्वर्गीय चनेश राम राठिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
संसदीय सचिव श्री ओम प्रकाश राठिया ने कहा कि श्री चनेश राम राठिया जी एक कुशल प्रशासक, संगठनकर्ता व लोकप्रिय आदिवासी नेता थे। उनके निधन से विधान सभा क्षेत्र धरमजयगढ़ को अपूरणीय क्षति हुई है।चनेश जी धरमजयगढ़ के सच्चे शुभचिंतक थे।श्री चनेश राम जी सदैव धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र वासियों की स्मृति में बने रहेंगे।उक्त कार्यक्रम उनके साथ चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज बाकारुमा संभाग के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह राठिया,भारतीय जनता पार्टी मण्डल के महामंत्री टीमन राम बारीक,विभूति मिश्रा जी उपस्थित थे ।