Ajab Gajab News: सोने की कई खदानों वाले इस देश में इतनी गरीबी है कि लोग यहां भूखों मरते हैं. महिलाएं तो यहां पेट भरने के लिए वेश्यावृत्ति करने के लिए भी मजबूर हैं. यहां के लोगों को काफी अमीर भी माना जाता है. इसके बावजूद दुनिया के अन्य देशों की तुलना में यहां काफी गरीब लोग रहते हैं. ये शहर दुनियाभर में सबसे अधिक ऊंचाई पर बसा हुआ है. इस देश में हजारों खतरे हैं, इसके बावजूद शहर में 30,000 से अधिक लोग रहते हैं.
यह दक्षिणी अमेरिका में स्थित पेरू देश का ला रिनकोनाडा शहर है. इस शहर के चारों तरफ सोने की खदानें हैं और खनन होता रहता है, लेकिन यहां के लोगों की जिंदगी तंगहाली में गुजरती है. समुद्र तट से 16,732 फुट की ऊंचाई पर बसे इस शहर में दुर्गम परिस्थितियों में भी 30 हजार से अधिक लोग रहते हैं. शहर का औसत तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रहता है. यहां दिन में काफी ठंड होती है. जहां रात में बर्फीली हवाएं चलती हैं.
इस शहर में काफी संख्या में गोल्ड माइन्स तो हैं, लेकिन उन्हें अवैध रूप से चलाया जाता है. शहर के मर्द माइन्स में काम करते हैं, और महिलाएं खदानों से निकले सोने के टुकड़ों को बेचने के अलावा पेट भरने के लिए वेश्यावृत्ति का काम करती हैं. इस शहर में हर काम अवैध रूप से होता है. इस वजह से शहर के ज्यादातर लोग गरीबी में जिंदगी जीने को मजबूर हैं.
दरअसल, ज्यादातर कंपनियां यहां काम करवाने के बाद मजदूरों को सैलरी नहीं देती. एक तरह से उनसे बंधुआ मजदूरों की तरह काम लिया जाता है. उनसे 30 दिन मुफ्त में काम करवाया जाता है. 31वें दिन मजदूरों को अपनी जेबों में मटेरियल भरकर ले जाने की इजाजत होती है. हालांकि इस मटेरियल में कितना सोना होता है और कितना पत्थर, यह उन मजदूरों की किस्मत पर निर्भर होता है.
काफी संख्या में गोल्ड की खादाने होने के बाद भी इस शहर का विकास नहीं हो पाया है. शहर में न तो कोई प्रशासन है और न ही कोई कानून है. यहां से निकलने वाले गोल्ड को इस कारण सीधे ब्लैक मार्केट में सस्ते दाम में बेचा जाता है. शहर में जाने के लिए कोई सड़क भी नहीं है. पानी निकासी के लिए यहां सीवर सिस्टम भी नहीं है. इस कारण शहर में काफी गंदगी दिखाई देती है. यहां पर लोगों के पास पक्के घर भी नहीं हैं. यहां लोगों के घर टिन के चादरों से बने हुए हैं.