मुंबई। करीना कपूर के भाई (कजिन) और अभिनेता अरमान जैन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचे हैं। उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए 16 फरवरी को समन जारी किया था। अरमान जैन पर कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
अरमान जैन को इससे पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह नहीं पहुंचे थे। ईडी ने अभिनेता और निर्माता राजीव कपूर के निधन के कुछ घंटे पहले ही अरमान के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा था। जांच के दौरान ईडी को निजी फर्म से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अरमान जैन के लिंक के कुछ सबूत मिले थे।
ईडी ने कुछ घंटों तक घर में तलाशी ली थी और छापा खत्म होने के बाद अरमान जैन को अपने मामा (राजीव कपूर) के अंतिम संस्कार के लिए जाने की अनुमति दी थी। बता दें कि इस मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को भी ईडी ने तलब किया था।
ईडी को निजी फर्म, टॉप सिक्योरिटी ग्रुप और सरनाईक के बीच संदिग्ध लेनदेन के कुछ सबूत मिले थे। इसके बाद 24 नवंबर को प्रताप सरनाईक के घर और फर्म के ठिकानों पर छापामारी के बाद उनसे पांच घंटे तक पूछताछ भी की गई थी। इस मामले में टॉप सिक्योरिटी ग्रुप के प्रमोटर और सरनाईक के करीबी अमित चंदोले को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
कौन हैं अरमान जैन
अरमान जैन, राजकपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे हैं। इस तरह करीना कपूर उनकी बहन लगती हैं। अरमान ने बॉलीवुड में साल 2014 में फिल्म लेकर हम दीवाना दिल से डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही थी। उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर और माई नेम इज खान में असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया था।