आज दिनांक 27/11/20दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति /जनजाति छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष श्री यशवंत बाँधे के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीविल सेवा भर्ती राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए 143 पदों की विज्ञापन जारी किया गया जिसे बढ़ाकर कम से कम 400 पद करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास में ज्ञापन सौपा गया श्री यशवंत बाँधे ने इस संबंध कहा कि अब तक इतिहास में सबसे कम पदों के विरुद्ध पद निकाला गया जिससे लाखो युवा आक्रोशित है क्योंकि कई वर्षों से तैयारी में लगे हुए है और ऊँट के मुंह मे जीरा के समान पद निकाला गयाहै।जबकि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में हजारों पद खाली है।प्रदेश के युवा के सर्वागींण विकास के लिए 143 पद को बढ़ाकर 400 करना चाहिये।ज्ञापन सौपते समय प्रदेश अध्यक्ष यशवंत बाँधे, प्रदेश महासचिव अमर मांडले,नागेश्वर गायकवाड, रवि भारद्वाज, दीपक कोशरिया, प्रदेश सचिव शुभम बंजारे,हरीश बंजारे आदि उपस्थित थे।