*डोंगरगढ :- सनातन हिन्दू धर्मोत्सव समिति के द्वारा ग्राम लाल बहादुर नगर में सुकमा बीजापुर में शहीद जवानों की शहादत में दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया*
राजनांदगाँव से संतोष शर्मा की खास खबर सनातन हिन्दू धर्मोत्सव समिति एवं ग्राम-लाल बहादुर नगर के ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में गाँव के बस स्टैंड बाज़ार चौक में सुकमा-बीजापुर सरहदी क्षेत्र तरेम/टेकलगुड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार दोपहर नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए 22 जवानों की शहादत को नमन करते हुये, दीप प्रज्जवलित कर भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद सैनिको की आत्मा की शांति एवं इस दुख की घड़ी में ईश्वर से शोकाकुल परिवार के परिजनो को साहस एवं शक्ति प्रदान करने तथा घायल नौजवानों के जल्द उत्तम स्वास्थ्य की कामना हेतु प्रार्थना की गई ।।
साथ ही देश की माटी को बार-बार रक्तरंजित होने से रोकने तथा इस प्रकार के कायरतापूर्ण, हमलों के मुंहतोड़ जवाबी कार्यवाही केंद्र व राज्य सरकार से मांग की गई ।।
वीर जवानों की शहादत में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन करते हुवे प्रमुख रूप से राजकुमार ताम्रकर, जनपद सदस्य पुष्पलता वैष्णव, महिला समाज सेविका उषा यदु एवं मीना नंदा गौरी, ग्राम पटेल हुकुम साहू, अभिषेक अग्रवाल, चेतन साहू,सोमनारायण साहू,देवेंद्र साहू,राजेश देवांगन,अर्जुन सिन्हा, उमेन सिंह देवांगन,गणेश सिन्हा, मृग लाल साहू,भूपेंद्र यादव, नरेंद्र देवांगन, भागचंद अग्रवाल,राहुल यादव,नीरज पटेल, कुन्जू साहू,चोवा साहू,जगदीश साहू, पलटू राम साहू, पप्पू यादव, रोशन पटेल, गैंद यदु, नरोत्तम साहू,कमेश यादव आदि उपस्थित थे ।।