प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जहां पहले वो नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर के मेट्रोलॉजी से जुड़े वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल एन्वायरमेंटल स्टैंडर्ड्स लैब और नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल का लोकार्पण भी करेंगे। ये सारे कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। गौरतलब है कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल होंगे।