राजनांदगांव से संतोष शर्मा की खास खबर छत्तीसगढ़ राज्य बैगा महोत्सव के नाम से पूरे भारत में प्रसिद्ध है जहां पर हर वर्ष जिले के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रूप में बैगा महोत्सव मनाया जाता है यह बेगर महोत्सव भारत के 2 राज्यों में ही पारंपरिक तरीकों से मनाया जाता है जिसमें पहला छत्तीसगढ़ है दूसरा मध्य प्रदेश यह दो राज्य भारत के वह राज्य हैं जो बैगा जातियों की एक पहचान है इन पहचानो को जीवित रखने के लिए बैगा समाज हर वर्ष अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न तरीकों से वहां से मना कर अपने कुल की परंपरा को बनाए रखे हुए हैं ।।
कवर्धा जिले में होने वाले बाल बैगा महोत्सव में जिले के लोकप्रिय सांसद संतोष पांडे जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर बैगा जाति के सांसद महोदय का बड़े धूमधाम से स्वागत किया गया सांसद संतोष पांडे जी के द्वारा इस वर्ष होने वाले बाल बैगा महोत्सव का भरपूर आनंद लिया गया जिसमें माननीय संतोष पांडे जी के द्वारा बैगा वेशभूषा धारण कर मांदर बजा कर कवर्धा जिले में होने वाले बैगा महोत्सव का मान बढ़ा दिया गया ।।
कवर्धा जिले में होने वाले बाल बैगा महोत्सव की धूम माननीय संतोष पांडे जी के माध्यम से पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा इसका सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ की जनता समाचार के माध्यम से देख सकती है ।।
संतोष पांडे जी अपने नाम के जैसे ही शांत और नम्र व्यवहार व्यक्तित्व के धनी है जिनका मान सम्मान राजनांदगांव जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के अलग-अलग जाति धर्म के लोगों के द्वारा होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में किया जाता
है ।।