Coal India Recruitment 2020: अगर आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, कोल इंडिया (Coal India) नए साल में सैकड़ों युवाओं को नौकरी देना जा रहा है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया शुरु हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. कोल इंडिया इस भर्ती के माध्यम से अफसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी. हालांकि कोयला अफसर बनने के लिए गेट के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
कोल इंडिया ने सोमवार को एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में संभावित वैंकेंसी की भी जानकारी दी गई है. हालांकि कितने पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कोइ इंडिया सैकड़ों के लिए उम्मीदवारों का चनय कर सकती है.
Coal India Ltd. to recruit Management Trainees (Engineering Graduates) on basis of #GATE 2021 score. pic.twitter.com/x4Vce7ogc2
— Coal India Limited (@CoalIndiaHQ) September 14, 2020