कोरोना संकट के बीच सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए हीरो बन कर सामने आए। न सिर्फ मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया बल्कि उनकी जरूरतों को भी पूरा किया। लेकीन अब सोनू सूद जो करने जा रहे हैं वो किसी किसी भी मदद से ऊपर है। खबर है की सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए नौकरियां लेकर आ रहे हैं। इस बारे में जानकारी मिली है की सोनू सूद ने एपीइसी नाम की कंपनी के साथ हाथ मिलाया है और इसी कंपनी के जरिए उन्होंने नौकरियां लाने का वादा किया है।
इस बारे में सोनू ने अब ट्विटर पर जानकारी दी है। सोनू ने ट्विट कर लिखा है, जहां चाह, वहां राह! मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की AEPC के साथ साझेदारी। http://Pravasirojgar.com के माध्यम से देश भर की ‘अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों’ में 1 लाख नौकरियाँ देने का बड़ा वादा।
Comments 1