कवर्धा. शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने दानिघटोली ग्राम के सरपंच की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि रविवार को युवक की सरपंच के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और नशे में धुत्त युवक ने आव देना न ताव सरपंच की धुनाई शुरू कर दी।सरपंच को पिटता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच बीच-बचाव कर सरपंच को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। नशे में धुत्त युवक द्वारा सरपंच की पिटाई किए जाने को लेकर ग्रामीणों में आरोपी युवक के प्रति रोष व्याप्त है। वहीं रविवार रात को ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीण थाना पहुंचे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टिनघटोली में नशे में धुत्त युवक टिकेश बंजारे ने गांव के सरपंच पारस साहू की पिटाई कर दी। इस घटना से क्षुब्ध सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच कर आरोपी युवक की गरफ्तारी की मांग करने लगे। इस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे शीघ्र गिरफ्तारी के लिए उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा शराब के नशे में आए दिन लड़ाई-झगड़ा किया जाता है। दो-तीन बार इस तरह मारपीट की घटना कर चुका है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की पुलिस से की है।
थाना प्रभारी सोम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।