Lockdown में छात्रों की पढ़ाई के लिए एक नई पहल के तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों को ई-टेबलेट (E Tablet) दिए गए हैं. दिल्ली में 11वीं कक्षा के 1902 स्टुडेंट्स को ई-टेबलेट दिए जा रहे हैं. दिल्ली के 50 स्कूलों के एक-एक स्टुडेंट को शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ई-टेबलेट सौंपे. सिसोदिया ने बच्चों को ई-टेबलेट देते हुए इसे कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा के लिए काफी जरूरी बताया. उन्होंने कहा-आने वाले समय में कल कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) तो बन जाएगी, लेकिन आज शिक्षा के होने वाले नुकसान की भरपाई किसी वैक्सीन से नहीं हो सकती. इसीलिए दिल्ली सरकार की कोशिश है कि इस नुकसान को कम करें. सिसोदिया ने कहा कि स्कूल बंद होने के कारण दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के प्रयास किए गए. लेकिन जिन बच्चों के पास इंतजाम नहीं, उन्हें शिक्षा से जोड़े रखना बड़ी चुनौती है.
कोरोना संकट के कारण दिल्ली सरकार के पास इस साल फंड्स की कमी है. इसीलिए विभिन्न कंपनियों से सीएसआर फंड के तहत बच्चों की मदद का आग्रह किया गया. Tata Power ने 1059, BSEB राजधानी पावर ने 543 और BSEB यमुना पावर ने दिल्ली के छात्रों को 300 टेबलेट दिए हैं.